द फॉलोअप डेस्क
चाईबासा जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित जुगीदारु गांव में जमीन विवाद ने एक मासूम की जान ले ली। आरोप है कि 12 वर्षीय बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों ने गांव के ही चंद्रमोहन बानसिंग पर हत्या का आरोप लगाया है। बच्चे के पिता सिकुड़ बानसिंह ने बताया कि आरोपी ने आम तोड़ने का बहाना बनाकर वारदात को अंजाम दिया। उस समय वे बाजार गए हुए थे और घर पर केवल बच्चे मौजूद थे। इस पूरी घटना की एकमात्र प्रत्यक्षदर्शी मृतक की बहन है, जिसने अपने भाई की हत्या अपनी आंखों के सामने होते देखी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। घटना के पीछे की वजह प्राथमिक रूप से जमीन विवाद मानी जा रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।